ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों का कहना है कि भूकंप से पृथ्वी के भीतर सोना जमा हो जाता है

भूकंप जो की तबाही के लिए जाना चाहता है अपने झटको से जमीन के अंदर सोने का भंडार भी भर सकता है

वैज्ञानकों का मानना है कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि भूकंप पर के आते ही जमीन की प्लेटें खिसकने लगती हैं और जो जगह बनती है उस पर एक तरफ भरने लगता है जिसमें कि ज्यादातर पानी ही होता है

ऐसा होने से दबाव में काफी कमी आ जाती है जिससे वह द्रव फैलने लगता है और वह वाष्पीकृत हो जाता है इस प्रक्रिया में द्रव में घुले सोने के कारण धरातल कि तली में बैठ जाते हैं और सोने का जमाव होने लगता है

माना जाता है कि लगातार भूकंप सोने का भंडार भर सकता है लेकिन छोटे-मोटे झटके केवल सोने की एक पतली परत का ही निर्माण कर सकते हैं

👇👇👇